क्या बहरे होने का डर आपको भी है? डॉक्टर की ये रिपोर्ट सुनें और फिर लगाए HEADPHONES
Headphones Side Effects: आजकल हर कोई हेडफोन और ईयरफोन का काफी ज्यादा यूज करते हैं। कई लोगों को आदत होती है कि लगातार बिना ब्रेक लिए कानों में हेडफोन लगाएं रहते हैं। लगातार हेडफोन का इस्तेमाल कैसे आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकता है, आइए जानते हैं...
03:59 PM Jun 28, 2024 IST | Deepti Sharma
Headphones Side Effects: क्या आप लगातार हेडफोन-ईयरफोन या फिर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं? कई लोग ट्रैवलिंग के दौरान गाने सुनते हैं। बाहर के शोर से बचने के लिए अक्सर लोग हेडफोन का यूज करते हैं। ऑफिस की मीटिंग हो या ऑनलाइन क्लासेस हर काम के लिए ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने कानों के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ कर रहे है?
Advertisement
अगर नहीं, तो चलिए जान लेते हैं कि घंटों हेडफोन का इस्तेमाल करना आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है? हाल ही में प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपने कानों से जुड़ी बीमारी होने के बारे में बताया। गायिका रेयर सेंसर नर्व हियरिंग लॉस से ग्रस्त हैं। आइए डॉक्टर बृजपाल सिंह त्यागी से मामले के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं...
Advertisement