Video: हिजबुल्लाह से युद्ध की क्या कीमत चुका रहा इजरायल; क्या लेबनान में पीछे हटेंगे PM नेतन्याहू?
Hezbollah Israel War Latest Update: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध चरम पर है, लेकिन अब चर्चा है कि इजरायल लेबनान में वार फ्रंट से पीछे हटने की सोच रहा है, क्योंकि इस युद्ध में हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल ने फिलिस्तीन में हमास पर हमला किया। इसके बाद एक साल तक इजरायल ने गाजा में कत्लेआम किया और हमास का सफाया किया। अब इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह का सफाया करने की कोशिश में है।
गत 27 सितंबर को इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हासन नसरल्लाह की हत्या कर दी। हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडर ढेर कर दिए। अब शेख नईम कासिम हिजबुल्लाह का नया लीडर बना है, जिसने इजरायल पर हमले तेज कर दिए हैं। यमन के हूती विद्रोही भी हिजबुल्लाह के साथ हैं। हिजबुल्लाह अपने चीफ की हत्या का बदला इजरायल से ले रहा है, लेकिन हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल के युद्ध की जमीनी तस्वीर असल में कुछ और है। इस युद्ध में इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है, इसलिए वह पीछे हटने की सोच रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध में इजरायल की स्थिति क्या है?