छह खिलाड़ी, 5-5 ओवर और चौके-छक्कों की बारिश, 7 साल बाद लौट रहा टूर्नामेंट, भारत भी लेगा हिस्सा
Hong Kong Sixes Tournament: 50 और 20 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद अब पांच-पांच ओवर के विश्व कप के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, हांगकांग सिक्स टूर्नामेंट की सात साल बाद वापसी होने जा रही है। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में दुनिया की हर बड़ी टीम खेलते हुई दिखाई देगी।
हांगकांग क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि टीम इंडिया भी मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 नवंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 3 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज साल 1992 में हुआ था और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी इसमें रंग जमाते हुए नजर आए थे।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें:
यह भी पढ़ें-CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें-मैदान पर आपस में ‘भिड़’ गए दो दिग्गज, एक-दूसरे को चिढ़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर; देखें VIDEO