ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो ने खोल दी है भारतीय खिलाड़ियों की आंखें, गलती सुधारने को तैयार क्रिकेटर्स!
ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार ने भारतीय खिलाड़ियों की आंखें खोल दी हैं। इंडियन बैटर्स का हाल कंगारू धरती पर बेहाल रहा था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने इंडियन प्लेयर्स के रणजी में ना खेलने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। अपनी गलतियों से सबक सीखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी रणजी के रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ हाल में ही अभ्यास किया है और माना जा रहा है वह आने वाले मैचों में भी टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई दें। वहीं, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का रणजी में खेलना तय माना जा रहा है। हालांकि, विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में फिर से लौटेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कोहली को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के तुरंत बाद विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेल रहे हैं।