whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Video: ऑस्ट्रेलिया में 3-1 के अंतर से सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया, इस दिग्गज कप्तान ने की भविष्यवाणी

12:45 PM Aug 14, 2024 IST | mashahid abbas

Border-Gavaskar Trophy 2024-25 का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच होगा। इस ट्रॉफी को लेकर अभी टीम का एलान तक नहीं हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस ट्रॉफी को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। रिकी पोंटिंग ने टीम के एलान होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को इस ट्रॉफी का विजेता बता दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये तक बता दिया है कि इस ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया 3-1 के अंतर से अपने नाम करेगा। आईसीसी से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने ये भविष्यवाणी की है, जिसपर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:- मात्र 15 रुपये में मिल रहा पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का टिकट, क्या है पूरा माजरा?

भारत ने जीती थी 2023 में ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराया था। 2023 में इस ट्रॉफी में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। ये ट्रॉफी भारत में खेली गई थी। पहला टेस्ट नागपुर में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया 9 विकेट से हार गई थी और चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। रिकी पोंटिंग ने अपनी भविष्यवाणी में क्या-क्या कहा है और भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कैसा नतीजा रहा है, इसे जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।

ये भी पढ़ें:- PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने वाले हैं अरशद नदीम, सामने आई बड़ी वजह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का शेड्यूल

मैच कब से कब तक स्थान 
पहला टेस्ट22 से 26 नवंबर, 2024पर्थ
दूसरा टेस्ट06 से 10 दिसंबर, 2024एडिलेड
तीसरा टेस्ट-14 से 18 दिसंबर, 2024ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट26 से 30 दिसंबर, 2024मेलबर्न
पांचवां टेस्ट03 से 07 जनवरी, 2025सिडनी

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो