IND vs AUS: सिर्फ एक मैच जीतकर भी WTC FINAL में पहुंच सकता है भारत, समझ लें पूरा समीकरण
WTC Points Table: जैसे-जैसे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का एक-एक मैच खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का पॉइंट्स टेबल रोमांचक होता जा रहा है। इस समय डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार साउथ अफ्रीका है, जो पॉइंट्स टेबल में भी सबसे टॉप पर है। फाइनल की दूसरी टीम के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टक्कर है। भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में सीधे तौर पर एंट्री के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे तीनों मैच जीतने होंगे।
हालांकि टीम अगर यह सीरीज 2-3 के अंतर से हार जाती है तो भी उसके पास फाइनल में पहुंचने का चांस होगा। यहां टीम को पाकिस्तान पर निर्भर रहना होगा और दुआ करनी होगी कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दोनों ही मैच जीत जाए। हालांकि यह एक मुश्किल काम है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जहां कुछ भी संभव है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।