IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन छाए ये 4 भारतीय सुपरस्टार, टीम इंडिया का जोरदार पलटवार
IND vs AUS 1st Test: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जोरदार पलटवार किया। ऑस्ट्र्रेलिया को पहली इनिंग में 104 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी इनिंग में बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 172 रन लगा दिए हैं। टीम की कुल बढ़त 218 रन की हो चुकी है। दूसरे दिन भारत के चार सुपरस्टार खिलाड़ियों ने कंगारुओं को चारों खाने चित करने में अहम किरदार निभाया। दिन की बेहतरीन शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने दिलाई।
𝐀 𝐜𝐥𝐚𝐬𝐬 𝐚𝐜𝐭 𝐛𝐲 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢
He appreciates Yashasvi Jaiswal and KL Rahul's brilliant work.
(BGT 2024-25, AUS vs IND) pic.twitter.com/UElaU4UwgY
— Mushraf Ali (@MushrafAli3593) November 23, 2024
बूम-बूम बुमराह ने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी। बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए और कंगारू टीम को सिर्फ 104 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। अपना पहला ही मैच खेल रहे हर्षित राणा ने भी कहर बरपाया और मिचेल स्टार्क और नाथन लायन को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बल्ले से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने रंग जमाया। यशस्वी और राहुल ने 172 रन की अटूट पार्टनरशिप जमाई। यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया