Video: तीसरे टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका, बदल सकते हैं मुकाबले का रुख
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था। ऐसे में अब सभी की निगाह गाबा टेस्ट मैच पर टिक गई है। पिछली बार गाबा में ही ऋषभ पंत ने अपने करियर की यादगार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर से यहां पर जीत हासिल करने की होगी।
वहीं, अगर तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को वापसी करनी हैं तो उन्हें अपनी गेंदबाजी विभाग में कई बड़े बदलाव करने होंगे। टीम इंडिया को गाबा में अश्विन की जगह सुंदर को मौका मिलना चाहिए। इसके अलाव एडिलेड टेस्ट मैच में एक भी विकेट न लेने वाले हर्षित की जगह आकाशदीप को शामिल करना चाहिए। टीम इंडिया को तीसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका देना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ए टूर पर भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में वो सिराज की जगह टीम में खेल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: