ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का 'विराट' मिशन, किंग कोहली के भरोसे टीम इंडिया
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट शुरू होने में अब कुछ घंटे बचे हैं। न्यूजीलैंड से घर में बुरी तरह टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती है। इस सीरीज में सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर हैं, जो इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इस साल विराट की फॉर्म में लगातार गिरावट देखने को मिली है, जहां उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऐसा मान रहे हैं कि विराट अपनी सबसे फेवरेट जगह पर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।
विराट का कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में जबरदस्त रिकॉर्ड है। विराट ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 54.08 की बेमिसाल औसत से 1352 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और चार फिफ्टी शामिल हैं। ओवरऑल बात करें तो उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 2042 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.48 है। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और पांच फिफ्टी निकली हैं।
अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें।