IND vs ENG: शुभमन गिल बने 'सुपरमैन', उड़ते हुए पकड़ा नामुमकिन कैच; Watch Video
IND vs ENG 5th Test Shubman Gill Brilliant Catch: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच गुरुवार 7 मार्च से शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम। पहले खेलते हुए ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 64 रन की अच्छी शुरुआत की। उसके बाद कुलदीप यादव अपना स्पेल लेकर आए और उन्होंने 27 के स्कोर पर डकेट को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट में जितना योगदान कुलदीप यादव की बॉलिंग का रहा। वहीं फील्डिंग में शानदार कैच पकड़ने वाले शुभमन गिल का भी उतना ही बड़ा योगदान रहा।
इस कैच को गिल ने पीछे भागते हुए और एकदम सुपरमैन की तरह छलांग लगाते हुए पकड़ा। गिल के इस कैच का वीडियो बीसीसीआई ने भी ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया। इसके बाद कुलदीप यादव ने ही दूसरा व तीसरा विकेट लिया। इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाज कुलदीप का शिकार बने। देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-
Catching game 🔛 point! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdHGPrTMVL
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024