whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'BJP के पास कौन सी जादू की पुड़िया...' EC के सामने बरसा 'INDIA' ब्लॉक

India Alliance: वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उनका कहना था कि एनसीपी शरद पवार गुट नेता रोहित पवार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और अब केजरीवाल इसका स्पष्ट उदाहरण है।
03:56 PM Mar 23, 2024 IST | Amit Kasana

India Alliance: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सभी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं, इसी को लेकर इंडिया गठबंधन के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग में शिकायत की।

Advertisement

विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश

इंडिया गठबंधन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीआरएस पार्टी की नेता के. कविता की गिरफ्तारी समेत ऐसे 14 उदाहरण आयोग के सामने रखे। विपक्षी दलों की चुनाव आयोग अधिकारियों से मुलाकात के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया में बयान दिया कि विपक्षी पार्टियों को कमजोर करने के लिए केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की पीएमएलए अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजा है।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो