बिहार में 'INDIA' की सीटें तय! तेजस्वी यादव ने किया ऐलान
Lok sabha election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। 19 अप्रैल पहले चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां सीट शेयरिंग पर आपस में सहमति बनाने में जुटी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार रात राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार में इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो चुकी है। हम लोगों की सहमति बन चुकी है। किसी भी समय उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।
बिहार में कांग्रेस और राजद साथ
मीडिया को दिए बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस और RJD के बीच सालों पुराना गठबंधन है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारे बीच कोई दरार नहीं है, यह बातें केवल भाजपा का प्रोपेगेंडा है। उन्होंने दोहराया की बिहार में कांग्रेस और राजद दोनों साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में यह गठबंधन बड़ा उलटफेर करेगा।