IND vs AUS: तीसरा टेस्ट देखने के लिए फैंस को करनी होगी नींद खराब, जान लें मैच की टाइमिंग
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होना है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए ही महत्वपूर्ण है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस तरह दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
शनिवार से शुरू होने जा रहा यह मैच ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा स्टेडियम पर खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। मैच से आधे घंटे पहले यानी पांच बजकर 20 मिनट पर टॉस होगा। इस तरह से इस मैच का आनंद उठाने के लिए फैंस को अपनी सुबह की नींद कुर्बान करनी होगी और जल्द उठना पड़ेगा।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।