VIDEO: टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला सामने आया, अब गाबा में 'पीटेंगे' कंगारू
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट की गलतियों को भुलाकर टीम इंडिया गाबा में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहेगी। एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद अब रोहित को गुरुमंत्र मिल चुका है। जिसके चलते रोहित तीसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार फॉर्म में वापस लौट सकते हैं।
बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कप्तान रोहित शर्मा को फिर से ओपनिंग में बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। क्योंकि एडिलेड टेस्ट में रोहिच ने केएल राहुल के लिए जो कुर्बानी दी थी वो उनपर ही भारी पड़ गई थी। ऐसे में राहुल को एक बार फिर से नंबर-6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि क्या गाबा टेस्ट में रोहित पारी की शुरुआत करेंगे या फिर से केएल राहुल को मिलेगा मौका?
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...