VIDEO: तीसरे टेस्ट की संभावित Playing 11, 2 की हो सकती है विदाई
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। पिछले मैच की हार को भुलाकर टीम इंडिया गाबा में एक बार फिर से जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला था। वहीं अब एक बार फिर से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। दो खिलाड़ियों का तीसरे टेस्ट की प्लेइंग से पत्ता कट सकता है।
पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में काफी गेंदबाजी की थी, लेकिन एडिलेड टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और गेंदबाजी में काफी महंगे भी साबित हुए थे। अब तीसरे मैच से उनका पत्ता कटता हुआ दिखाई दे सकता है। दूसरी तरफ आर अश्विन का प्रदर्शन भी दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में तीसरे मैच से अश्विन का बाहर किया जा सकता है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...