IND vs ENG: अश्विन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 14वें भारतीय खिलाड़ी
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच में आर अश्विन को विराट कोहली वाला सम्मान मिला है। दरअसल इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही आर अश्विन के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। धर्मशाला में आर अश्विन अपना 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं। आर अश्विन भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।
मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आर अश्विन को खास कैप दी। इस दौरान मैदान पर आर अश्विन की पत्नी और बेटी भी मौजूद थी। जो 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। इससे पहले विराट कोहली को भी ये सम्मान दिया गया था। आर अश्विन के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी शानदार रही है। इस सीरीज में अश्विन ने अपने 500 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे।
पूरी जानकारी वीडियो में..