IPL 2024: प्लेऑफ के लिए 6 टीमों में फंसा पेंच, एक टीम ने बनाई जगह
IPL 2024 Playoff Scenario: आईपीएल 2024 में बीते दिन 11 मई को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 18 रनों से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। अभी तीन टीमों को और प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स का भी लगभग प्लेऑफ में जाना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कप्तान-उपकप्तान फ्लॉप, उठा सवाल; टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन?
इसके अलावा प्लेऑफ की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें बनी हुई है। प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप-4 टीमों की बात करे तो पहले नबंर पर 18 अंक के साथ केकेआर, दूसरे नंबर पर 16 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स, 14 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर और चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित की धीमी पारी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस; टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन