Video: मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई की टीम इन 5 खिलाड़ी को करना चाहेगी रिटेन, क्या जडेजा होंगे बाहर?
CSK Retained Players 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह बनने से चूक थी। उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 में कमबैक कर सकती है। इसी को लेकर टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपनी स्ट्रेटजी तैयार में लगी हुई है। अगर बीसीसीआई मेगा ऑक्शन में टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है तो चेन्नई के पास कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। चेन्नई इस बार फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को चुनना चाहेगी। इसको लेकर उन्होंने से ही तैयारी शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: अश्विन ने चुनी IPL की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
चेन्नई की टीम इस बार ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), समीर रिजवी, मथीशा पथिराना, महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे को रिटेन करना चाहेगी। धोनी की कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई में अपने प्रदर्शन की वजह से ही शिवम दुबे टीम में भी वापसी करने में सफल रहे थे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: