IPL 2025: मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम रही सबसे कंजूस, किसने लुटाया बेवजह पैसा?
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ मेगा ऑक्शन संपन्न हो चुका है। इस ऑक्शन में ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा 27 करोड़ मिले। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स जबकि वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।
दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में दस टीमों ने 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ खर्च कर दिए। मेगा ऑक्शन के बाद अब आरसीबी के पास 75 लाख रुपये के साथ सबसे बड़ा पर्स है। यहां कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में सिर्फ 5-5 लाख रुपये ही बचे हैं। इस समय सीएसके, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 25-25 खिलाड़ियों का दल है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत को क्या कप्तान बनाएगी LSG? संजीव गोयनका ने दिया जवाब