मेगा ऑक्शन में इन 5 पर करोड़ों रुपये लुटा सकती है RCB, लिस्ट में दिग्गजों के नाम शामिल
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। यह नीलामी दो दिनों तक चलेगी, जिसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में 320 कैप्ड, 1224 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं। अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली को 21, रजत पाटीदार को 11 जबकि यश दयाल को 5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है।
ऐसे में टीम के पास मेगा ऑक्शन में खर्च करने के लिए 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो पंजाब किंग्स के बाद सबसे बड़ा अमांउट है। मेगा ऑक्शन में टीम के निशाने पर सबसे ऊपर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर होंगे। इसके अलावा टीम राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए गए जोस बटलर और रचिन रविंद्र पर भी बड़ा दाम खर्च कर सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट