Video: ईरान कर रहा खुफिया न्यूक्लियर प्रोग्राम तैयार! करने जा रहा है ये बदलाव
Iran: ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम में बड़े बदलाव करने वाला है। बता दें पश्चिमी देश हमेशा ईरान पर परमाणु हथियारों को लेकर हमेशा हावी रहते हैं और उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम को दबाने की कोशिश करते हैं। लेकिन बीते दिनों एक ईरानी अधिकारी ने देश की रक्षा रणनीति पर नए तरीके से विचार करने की आवाज उठाई है। दरअसल, संसद सत्र में तेहरान के सांसद महमूद नबावियन ने देश के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर बड़ी मांग की है।
सांसद ने कहा कि ईरान को उन तमाम हथियारों से खुद को लैस करना चाहिए जो उसके दुश्मन देशों के पास मौजूद हैं। उन्होंने आगे कहा कि ईरान को अपने आतंकवादी दुश्मनों अमेरिका और इजरायल के पास मौजूद सभी हथियारों से खुद को लैस करना चाहिए। बता दें सांसद यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान के 39 सांसदों ने देश की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से न्यूक्लियर हथियारों को लेकर वर्तमान रणनीति पर दोबारा विचार करने की मांग की है।