Video: हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम लेबनान छोड़कर भागा; इजराइल के खिलाफ बनाया ये नया प्लान
Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह का डिप्टी लीडर और संगठन का उपमहासचिव शेख नईम कासिम लेबनान छोड़कर भाग गया है। बताया जा रहा है कि वह इस समय ईरान में है। वह कुछ दिन पहले ईरानी प्लेन में सवार होकर लेबनान से भागा है। आपको बता दें कि इजराइल लगातार हिजबुल्लाह के लीडर्स को मौत के घाट उतार रहा है। अपनी जान बचाने के लिए नईम कासिम लेबनान छोड़कर भागा है। बताया जा रहा है कि ईरान के कुछ नेताओं ने उसे बचने के लिए यहां आने की सलाह दी थी। जिसके बाद हिजबुल्लाह नेता ने वहां किसी जगह पर शरण ली है।
हसन नसरल्लाह की इजराइली हमले में कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। अब कासिम ही हिजबुल्लाह का सबसे बड़ा नेता है, जो इजराइल के रडार पर है। 5 अक्टूबर से कासिम को ईरान की राजधानी तेहरान में बताया जा रहा है। ईरानी विमान के जरिए वह बेरूत से सारिया के दश्मिक पहुंचा था। जिसके बाद वह ईरान के विदेश मंत्री के साथ तेहरान चला गया। नईम कासिम को हिजबुल्लाह के शुरुआती दौर के नेताओं में शुमार किया जाता है। उसके बारे में विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...