Video: ईरान में लगे 'खूनी पोस्टर', याह्या सिनवार को मारने के बाद भी इजराइल में खौफ क्यों!
Israel Iran Row: कुछ दिन पहले इजराइली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया था। सिनवार हमास लड़ाकों के लिए बड़ा नेता था। वह जो भी आदेश देता था, हमास के लड़ाके बिना सवाल उठाए उसे पूरा करते थे। सिनवार की मौत के बाद भी इजराइल चिंतित है। हमास पर इस समय इजराइल कहर बनकर हमले कर रहा है। गाजा पट्टी में वह हमास के हजारों लड़ाकों को ढेर कर चुका है। बताया जा रहा है कि फिलिस्तीन के इस इलाके को इजराइल ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। यहां से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं। हजारों घर राख हो चुके हैं। हमलों में कई निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं। हजारों लोगों को शरणार्थियों के तौर पर राहत कैंपों में गुजर-बसर करना पड़ रहा है।
वहीं, गाजा के आसमान में हर समय धुआं ही धुआं नजर आता है। लोगों को जिंदगी बचाने के लिए अलग ही जंग लड़नी पड़ रही है। लेकिन हमास के लड़ाकों ने एक साल बाद भी इजराइल के सामने घुटने नहीं टेके हैं। इजराइल के लगभग 255 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। वहीं, अब ईरान में भी इजराइल के खिलाफ पोस्टर लग गए हैं। मामला क्या है? देखते हैं ये विशेष रिपोर्ट...