Video: इजराइल के खिलाफ ईरान को मिला इस देश का साथ, नेतन्याहू को दे डाली बड़ी चेतावनी
Israel Iran Tension: इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। ईरान दो बार इजराइल पर हमला कर चुका है। अब इस मामले में रूस की एंट्री भी हो गई है। रूस ने अब पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है। रूस का बयान ईरान के लिए सही माना जा रहा है। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
08:22 PM Oct 13, 2024 IST | Parmod chaudhary
Israel Iran War: इजराइल इस समय जंग के बीच घिरा हुआ है। इजराइल की गाजा पट्टी, लेबनान में भयंकर जंग चल रही है। हिजबुल्लाह और हमास को इजराइल कड़ी शिकस्त दे रहा है। लेकिन अब जो खबर इजराइल के लिए आ रही है। वह काफी चुनौती भरी है। ईरान के साथ इजराइल का तनाव जारी है। अगर ईरान के साथ जंग शुरू होती है तो इजराइल को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ना होगा। ईरान दो बड़े हमले इजराइल पर कर चुका है।
Advertisement
वहीं, अब इजराइल और ईरान के बीच चल रही जंग में रूस की एंट्री भी हो चुकी है। रूस ने ईरान और इजराइल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अब व्लादिमिर पुतिन खुलकर इजराइल के खिलाफ ईरान के साथ आ गए हैं। रूस ने ईरान को हौसला देने और इजराइल को उकसाने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना की है। माना जा रहा है कि ईरान पर किसी भी समय इजराइल जवाबी हमला कर सकता है। देखते हैं ये खास रिपोर्ट...
Advertisement