Video: इजराइल को पटकनी देने वाले खामेनेई क्यों छोड़ रहे गद्दी? कौन होगा ईरान का नया उत्तराधिकारी?
Israel Iran Row: इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। मौका मिलते ही दोनों देश एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इजराइल को ईरान से लगातार चुनौती मिल रही है। सूत्रों से पता लगा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई अपना पद छोड़ना चाह रहे हैं। तनाव के बीच यह खबर ईरान के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। आखिर क्यों खामेनेई अपने पद को छोड़ना चाह रहे हैं? इसके पीछे वजह है उनका खराब स्वास्थ्य। खामेनेई 85 वर्ष के हो चुके हैं। जो गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक नए उत्तराधिकारी के तौर पर उनके दूसरे नंबर के बेटे मोजतबा खामेनेई का नाम सबसे आगे चल रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। नए उत्तराधिकारी की नियुक्ति में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नया उत्तराधिकारी कौन हो सकता है? क्या खामेनेई के बीमार होने की बातें सही हैं? देखते हैं ये खास रिपोर्ट...