35 करोड़ कैश, गिनने को मंगानी पड़ी मशीन; क्या है मामला, जिसमें ED ने मंत्री के PS के नौकर के घर मारी रेड
Jharkhand ED Raid: लोकसभा चुनाव के दौरान ईडी ने झारखंड से पैसों की खान खोज निकाली है। राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर पर करोड़ों का कैश मिला है। नोटों की गिनती अभी भी जारी है। जाहिर है कि इसका असर चुनाव पर भी हो सकता है।
02:36 PM May 06, 2024 IST | Sakshi Pandey
Jharkhand Minister PS Servant House ED Raid Update: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के नौकर छापेमारी की। रेड में अभी तक करीब 30 करोड़ बरामद हो चुके हैं। संजीव लाल के दोस्त के घर से भी 5 करोड़ रुपये मिले हैं।
Advertisement
दरअसल ईडी ने जिस शख्स के घर पर नोटों का ढेर बरामद किया है, वो कोई और नहीं बल्कि आलमगीर आलम के पीएस का सहायक है। पीएस के आवास पर घरेलू काम करने वाले इस शख्स के यहां तकरीबन 25 करोड़ तक का कैश मिला है। हालांकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब झारखंड के किसी मंत्री के घर पर कुबेर का खजाना मिला है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के पास साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया गया था।
Advertisement
Advertisement