लोकसभा चुनाव से पहले BJP के साथ हुआ बड़ा 'खेला'! इस दिग्गज ने की बगावत
Lok sabha election 2024: कर्नाटक में बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी आलाकमान से नाराजगी जाहिर की है। इसके अलवा राज्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बेंगलुरु उत्तर से मौजूदा सांसद डी.वी. सदानंद गौड़ा ने भी टिकट न मिलने पर बगावती तेवर अपना लिए हैं।
11:38 PM Mar 18, 2024 IST | Amit Kasana
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के नेताओं के मतभेद भी सामने आने लगे हैं। अब कर्नाटक में बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी आलाकमान से नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, यहां राज्य की हावेरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शिवकुमार उदासी की जगह पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई को टिकट दिया है।
Advertisement
बी वाई राघवेंद्र शिवमोगा लोकसभा से उम्मीदवार
जबकि के.एस.ईश्वरप्पा इस सीट से अपने बेटे के. ई. कांतेश के लिए टिकट मांग रहे थे। अब ईश्वरप्पा ने मीडिया में बयान दिया है कि उनके समर्थक यह चाहते हैं कि वह शिवमोगा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ें। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे और और मौजूदा बीजेपी सांसद बी वाई राघवेंद्र को फिर से पार्टी ने शिवमोगा लोकसभा सीट अपना उम्मीदवार बनाया है।
Advertisement