Kaalchakra Today: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा बचा हुआ साल? पंडित सुरेश पांडेय से जानें कुंडली देखने का तरीका
Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं। 12 भाव में 9 अलग-अलग ग्रह होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली के भावों में 9 ग्रहों की स्थिति एक दूसरे से भिन्न होती है, जिसके कारण जीवन में उन्हें हर एक परिस्थिति पर अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि कुछ लोगों के मन में अपने भविष्य को लेकर कई सवाल होते हैं। यदि आपके मन में भी अपने फ्यूचर को लेकर कुछ सवाल हैं, तो उन सभी सवालों के जवाब आप कुंडली के जरिए जान सकते हैं।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको कुंडली देखने के सबसे सरल तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने आज और भविष्य के बारे में आसानी से जान सकते हैं।
कुंडली का पहला भाव:
कुंडली के पहले भाव का वैदिक नाम 'तनु भाव' है, जिसका संबंध खुद से, पूर्वज और रिश्तेदारों से होता है। शरीर के विभिन्न अंगों का संबंध भी इसी भाव से होता है। व्यक्ति के चेहरा का रंग, आकार, लंबाई, वात-पित्त-कफ, मस्तक और वजन आदि के बारे में तनु भाव से पता चल सकता है। यदि व्यक्ति की कुंडली के प्रथम भाव में प्रथम भाव का स्वामी खुद विराजमान है, तो उसे जीवन में आसानी से सफलता मिल जाती है। इसके अलावा घर-परिवार और समाज में भी मान-सम्मान बढ़ता है।
ये भी पढ़ें- रक्षा बंधन के दिन 5 राशियों पर होगी पैसों की बारिश! 4 साल बाद मेहरबान होंगे शिव जी
कुंडली का सातवां भाव:
कुंडली के सातवें भाव को ‘पत्नी का भाव’ कहा जाता है। पत्नी सुंदर होगी या नहीं, स्वभाव कैसा होगा और आप दोनों के बीच का प्रेम-संबंध कैसा होगा, इन सभी सवालों के जवाब सातवें भाव से मिल सकते हैं। इसके अलावा गुप्तांग और उससे जुड़े विभिन्न रोगों के बारे में भी सातवें भाव को देखकर पता चल सकता है। वहीं आपको जानना है कि कब-कब आपको अपने विरोधियों का सामना करना पड़ेगा, इसके बारे में भी सातवें भाव से पता चल सकता है।
इसी प्रकार आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको हर एक भाव के अर्थ और फल के बारे में बताएंगे। यदि आप भी जानना चाहते हैं आपके कौन-से भाव में किस-किस ग्रह की स्थिति मजबूत है, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- सपने में पार्टनर, माता-पिता और बॉस से लड़ाई करते हुए देखना सही या नहीं? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शास्त्रों पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।