Modi सरकार में Muslim मंत्री नहीं होने पर भड़के Kapil Sibal, कहा- धर्म के आधार पर ये नहीं होना चाहिए
No Muslim minister in Modi 3.0 Cabinet: मोदी 3.0 कैबिनेट के सभी मंत्री कार्यभार संभाल चुके हैं। पीएम मोदी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों की बैठक लेकर पहले 100 दिन के रोडमैप पर बात भी कर चुके हैं। वहीं पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई बड़े और अहम फैसले लिए। इस बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार की नीतियों में स्थिरता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मंत्री आप धर्म और जाति के आधार पर बनाओगे तो कुछ भी ठीक नहीं है।
कपिल सिब्बल ने कहा कि देश में 20 करोड़ से अधिक मुसलमान है लेकिन एक क्या देश में एक भी मुसलमान काबिल नहीं है? उन्होंने कहा कि मैं धर्म की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि काबिलियत की बात कर रहा हूं। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि देश के 20 करोड़ मुसलमानों में से कोई भी ऐसा नहीं है जो जो कैबिनेट में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि यह बात ठीक है कि कोई भी मुसलमान काबिल नहीं है लेकिन जब ये बात धर्म की आएगी तो ये ठीक नहीं है।