रियल Zubeida के बेटे की हत्या, Karisma Kapoor ने निभाया जिसका किरदार उसकी भटक रही आत्मा
Zubeida Son Murdered: करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor) की साल 2001 में फिल्म 'जुबैदा' (Zubeida) आई थी जो सच्ची कहानी पर आधारित थी। जुबैदा नाम की वाकई एक एक्ट्रेस थी जिन्होंने एक फिल्म भी की लेकिन प्रोड्यूसर पिता के कारण वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। उनकी शादी जोधपुर के महाराजा से हुई थी। फिल्म में जो दिखाया गया वो दर्दनाक है लेकिन जो नहीं दिखाया गया वो उससे ज्यादा भयानक है। जब जुबैदा की मौत हुई उनका बेटा 4 साल का था। हुकुम सिंह को टूटू बाना के नाम से भी बुलाया जाता था।
साल 1981 में उनका गाला काटकर उन्हें मार दिया गया था। उनकी लाश सड़क पर मिली थी और उन्हीं की तलवार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। कहा जाता है कि संपत्ति के चलते उनका कत्ल करवाया गया था। कहा तो ये भी जाता है कि दोस्तों ने नशे में हुकुम सिंह की हत्या कर दी। उनकी मौत की कहानी आज भी रहस्य बनी हुई है। इस मामले को दबा दिया गया और जांच नहीं हुई। बात जुबैदा की करें तो पहले उनकी जबरन शादी हुई और फिर उनका तलाक हो गया। जुबैदा की दूसरी शादी हुई और उनका धर्म परिवर्तन हुआ। अब कहा जाता है कि मौत के बाद उनकी आत्मा जोधपुर में भटक रही है। एक स्कूल में तंत्र-मंत्र कर उस कई बड़े ताले लगाए गए हैं ताकि उनकी आत्मी बाहर न आ सके।