Video: कार्तिक माह में 12 राशियों की चमकेगी किस्मत! मां लक्ष्मी के इस स्वरूप की करें पूजा
kartik Maas Upay: सनातन धर्म के लोगों के लिए माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। जो भगवान विष्णु की पत्नी हैं। मां लक्ष्मी को धन की देवी भी माना जाता है। मान्यता है कि जिन लोगों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। साथ ही घर में सदा खुशियों का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां लक्ष्मी के 7 से ज्यादा स्वरूप हैं, जिनका अपना महत्व और पूजा करने का लाभ है। आदि लक्ष्मी, धन लक्ष्मी, गज लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, भाग्य लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी और वीर लक्ष्मी आदि को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। मां लक्ष्मी के इन अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से साधक को नाम के मुताबिक विशेष फल की प्राप्ति होती है।
आज पंडित सुरेश पांडेय आपको मां लक्ष्मी के उस स्वरूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी उपासना कार्तिम माह में करने से साधक को लंबी आयु और निरोगी काया का वरदान मिल सकता है। यदि आप भी जानना चाहते हैं मां के उस स्वरूप के बारे में, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Mars Transit 2024: दिवाली के बाद हुआ इन 3 राशियों का भाग्योदय, मंगल की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।