Video: कौन हैं Kshitij Thakur? जिसने किया Vinod Tawde के Cash कांड का खुलासा?
Who is Kshitij Thakur: महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब यहां विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से कुछ घंटे पहले ही बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का कैश फॉर वोट मामले में एक वीडियो वायरल हो गया। इस कांड के बाद हितेंद्र ठाकुर परिवार चर्चा में है। जानकारी के अनुसार हितेंद्र ठाकुर का पालघर जिले के विरार, वसई और नालासोपारा के इलाकों में काफी प्रभाव है।
बता दें 2019 के विधानसभा चुनाव में बीवीए के तीन उम्मीदवार चुनाव जीते थे। इनमें हितेंद्र ठाकुर के अलावा उनके बेटे क्षितिज ठाकुर और राजेश पाटिल का नाम भी शामिल है। क्षितिज ठाकुर नालासोपारा विधानसभा से तीन बार विधायक का चुनाव जीते हैं। बताया जाता है कि हितेंद्र ठाकुर के भाई का नाम भाई ठाकुर है, जिनका अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध रह चुके हैं। जिस विधानसभा में ये कैश वॉर वोट कांड हुआ वह नालासोपारा इलाके में आता है और बताया जा रहा है कि मौके पर क्षितिज ठाकुर भी मौजूद थे।