Video: गोगामेड़ी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ नहीं, पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
Lawrence Bishnoi Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल दिसंबर में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया। हाल ही में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने ऐलान किया है कि यदि कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करता है तो उसे 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार 111 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
एनआईए की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं
हालांकि ये अलग बात है कि इस मामले की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का कहीं नाम नहीं है। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में रोहित गोदारा और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किया है। ये खुलासा खुद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने किया है।
ये भी पढ़ें: ‘ब्लैंक चेक लेकर बिश्नोई समाज के पास पहुंचे थे Salman Khan’, Lawrence Bishnoi के भाई का बड़ा दावा
एनआईए ने कही ये बात
न्यूज 24 से बात करते हुए गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा- एनआईए की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है। उसमें रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ का नाम है। हमारा केस इन्हीं लोगों के खिलाफ चल रहा है। एनआईए ने हमें बताया है कि इस मामले में लॉरेंस का कोई हाथ नहीं है। हमारी बात हो चुकी है। हमारे केस के टार्गेट तीन शूटर, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ है।
ये भी पढ़ें: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर होता है 40 लाख का खर्च… भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने आगे कहा- ये हमारे ध्यान भटकाने वाला मुद्दा है। लॉरेंस वाला मुद्दा अलग है। बाकी करणी सेना का कोई सैनिक कुछ करता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा। एनआईए ने कहा है कि हमें नवंबर के आसपास अच्छा रिजल्ट मिलेगा। हम सभी न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: Video: Lawrence Bishnoi को इस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर!