Bhojpuri Star Pawan Singh के चुनाव पर U Turn की वजह क्या? क्या PM Modi को देंगे झटका?
Lok Sabha Election 2024: जब से भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से लोकसभा टिकट दिया है, तब से लेकर आज तक इसपर जमकर राजनीति हो रही है। पहले, टिकट मिलने के कुछ टाइम बाद ही पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद पवन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सूत्रों से ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि पवन सिंह ने बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इस बीच पवन सिंह ने अपने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए फिर से राजनीति का पारा बढ़ा दिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
इनके इस ट्वीट के बाद एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। इधर तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से कोई ऐसा उम्मीदवार उतारने की फिराक में हैं, जो आर के सिंह को कड़ी टक्कर दे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी आरा से पवन सिंह को मैदान में उतार सकती है।