चुनावों से पहले 4 राज्यों में BJP के अंदर बड़ी बगावत क्यों?
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। नेता अपने हित भांप दलबदल कर रहे हैं तो कोई पार्टी से नाराज होकर बैठा है। इसी कड़ी में अलग-अलग राज्यों में बीजेपी नेता पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। पहले बात कर्नाटक की, यहां पूर्व सीएम और भाजपा सांसद सदानंद गौड़ा बेंगलुरु उत्तर से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं। राजनीतिक गलियारों में उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल उन्होंने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।
केतन इनामदार ने इस्तीफा दिया
गुजरात में वडोदरा की सावली सीट से बीजेपी के विधायक केतन इनामदार ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह गुजरात में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से नाराज हैं। वहीं, बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे से नाराज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंदीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के बारामती इलाके में बीजेपी गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार के भाई श्रीनिवास ने उनकी आलोचना की है। वह अजित के चाचा शरद पवार पर की गई टिप्पणियों से नाराज हैं।