Lok Sabha Election 2024 Date: 7 चरणों में क्यों कराया जा रहा लोकसभा चुनाव? BJP ने बताई वजह
Lok Sabha Election 2024 Date : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक पार्टियां चुनावी महासमर में कूद पड़ी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सात चरणों में इलेक्शन कराने की घोषणा की है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 क्यों कराया जा रहा है? इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जवाब दिया है।
पूरे देश में सात चरणों में मतदान क्यों होगा, इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र है। इस साल कई देशों में चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में चुनाव कराने की बात तथ्यहीन और अनर्गल है। इससे पहले भी देश में पांच चरणों में चुनाव कराए गए थे, तब भी इस तरह की बात उठी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने सात चरणों में चुनाव कराने की वजह बताई है। आपको बता दें कि देश में सात चरणों में वोटिंग होगी। इसके तहत पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 07 मई को, चौथे चरण मे 13 मई को, पांचवें चरण में 20 मई को, छठवें चरण में 25 मई को और सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।