क्या वाराणसी सीट पर डाले गए थे फर्जी वोट? चुनाव आयोग ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर कुल 18,56,791 मतदाता थे। सीट पर ईवीएम से 10,58,744 लोगों ने वोट डाले और 2085 लोगों ने बैलट पेपर से वोट डाले थे।
06:44 PM Apr 08, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें 2019 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम से गिने गए कुल वोटों की संख्या मतदाताओं की संख्या से ज्यादा बताई जा रही है। वायरल वीडियो में वाराणसी लोकसभा सीट का नाम भी शामिल है। बता दें इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4,79, 505 वोट से चुनाव जीते थे। अब चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर वायरल वीडियो को फर्जी बताया है।
Advertisement
वीडियो में किए गए सभी दावे फर्जी और निराधार
चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वीडियो में किए गए सभी दावे फर्जी और निराधार हैं, यह वीडियो भ्रामक है। आगे आयोग ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर कुल 18,56,791 मतदाता थे। इस सीट पर ईवीएम से 10,58,744 लोगों ने वोट डाले और 2085 लोगों ने बैलट पेपर से वोट डाले थे। बता दें 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। 4 जून को मतगणना की जाएगी।
और पढ़ें
Advertisement
Advertisement