रोहित की वापसी तय, इस प्लेयर का कटेगा पत्ता! दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs AUS Playing 11: पर्थ में मिली जीत ने टीम इंडिया के खेमे में नई जान फूंक दी है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम एडिलेड में भी मैदान मारने के इरादे से उतरेगी। दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। रोहित के टीम में लौटने से केएल राहुल को ओपनर की पोजीशन खाली करनी होगी। एडिलेड में राहुल नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका दूसरा टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, रोहित की वापसी होने पर देवदत्त पडिक्कल पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है। पडिक्कल का प्रदर्शन भी पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं रहा था। पहली पारी में 23 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता तक नहीं खोल सके थे। ध्रुव जुरैल की हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, इसके अलावा टीम अपने गेंदबाजी अटैक से कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह