'पार्टी के मेनिफेस्टो का गलत मतलब निकाला', News 24 से बातचीत में क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Mallikarjun Kharge Exclusive Interview : देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग होने वाली है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की।
09:28 PM Apr 25, 2024 IST | Deepak Pandey
Mallikarjun Kharge Exclusive Interview : देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की। इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी लिखी चिट्ठी के बारे में खुलकर बातचीत की।
Advertisement
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी के मेनिफेस्टो से गलत मतलब निकाला और फिर लोगों में गलत प्रचार करते रहे हैं। घोषणा पत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की। वो कहते हैं कि महिलाओं के मंगलसूत्र-सोना छीन लेंगे। एक मैच्योर प्रधानमंत्री, जो 10 साल तक सरकार में रहे, वे लोगों में गलत अफवाह फैला रहे हैं। अगर उन्हें मेनिफेस्टो नहीं समझ में आया तो हम उन्हें समझाएंगे कि घोषणा पत्र में क्या-क्या गारंटी दी गई है।
Advertisement