'मुझे सिंपल कपड़े पहनना पसंद...' राहुल गांधी ने बताया सफेद टी-शर्ट पहनने का राज
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। 7 मई को देशभर के 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच आज तीसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन था। राहुल गांधी ने तेलंगाना में कई जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बंगाल में जनसभा को संबोधित किया। इस बीच कर्नाटक में चुनाव प्रचार का एक वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सफेद रंग की टीशर्ट पहनने का कारण भी बताया। राहुल ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी और सिम्पिलसिटी को दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता हूं।
सत्ता-विचारधारा में से किसे चुनेंगे?
वीडियो मे राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन से पूछा कि कैंपेनिंग के बारे में क्या विचार है? खड़गे ने कहा कि बुरा कुछ नहीं है। क्योंकि हम लोग जो कर रहे हैं वे देश के लिए कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने सीएम सिद्धारमैया से सवाल पूछते हुए कहा कि सत्ता और विचारधारा में से किसे चुनेंगे?
सत्ता तो आती जाती रहती है
इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि विचारधारा। यह हमेशा जरूर होती है। इस पर खड़गे ने कहा कि सत्ता तो आती-जाती रहती है, लेकिन विचारधारा को कायम रखना बड़ी बात है। वहीं विचारधारा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की समझ के बिना आप सत्ता की ओर नहीं जा सकते।