Loksabha Election 2024: कौन है वो किसान नेता, जिसे भाजपा ने राजस्थान की जालौर सीट से बनाया उम्मीदवार
Rajasthan Jalaur BJP Candidate: भाजपा ने राजस्थान की जालौर सीट से 3 बार सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काटकर किसान नेता को दिया है। भाजपा ने इस बार राजस्थान की 5 सीटों से सांसदों से टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला है। भाजपा इस बार राजस्थान की सभी सीटें जीतने का टारगेट लेकर मिशन पर निकली है।
12:41 PM Mar 03, 2024 IST | Khushbu Goyal
Lok Sabha Election 2024 Rajasthan Jalaur BJP Candidate: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पहली सूची में भाजपा ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से चुनाव उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तो अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Advertisement
वहीं भाजपा ने राजस्थान के लिए 15 कैंडिडेट्स के नाम सूची में शामिल किए, जिसमें इस बार 5 सांसदों को जगह नहीं मिली। उनके टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला गया है। इन्हीं में से एक हैं देवजी पटेल, जो 3 बार सांसद रहे, लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर किसान नेता रूपाराम चौधरी को लोकसभा चुनाव टिकट दे दिया है। जानें कौन हैं रूपाराम चौधरी?
Advertisement