यूपी में बीच चुनाव सपा को मिली संजीवनी, राजा भैया ने अखिलेश यादव की पार्टी को दिया समर्थन
UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं और 2 चरण बाकी हैं। छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है और इससे ठीक पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा खेल हो गया है। दरअसल, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला कर लिया है। राजा भैया के इस कदम को सपा के लिए संजीवनी की तरह देखा जा रहा है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इससे भाजपा टेंशन में आ गई है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कल प्रतापगढ़ में रैली करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस रैली में राजा भैया भी शामिल होने वाले हैं। इससे प्रतापगढ़ से भाजपा के उम्मीदवार संगल लाल गुप्ता की समस्या बढ़ गई है। बता दें कि प्रतापगढ़ सीट पर राजा भैया का अच्छा-खासा प्रभाव है। पहले राजा भैया ने इस लोकसभा चुनाव में किसी भी दल का समर्थन न करने और न्यूट्रल रहने की बात कही थी। लेकिन अब उन्होंने सपा को समर्थन देने का ऐलान कर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है।