Lok Sabha Election: इस बार क्यों घट गई मुस्लिम सांसदों की संख्या? काम कर गया 'INDIA' का फॉर्मूला!
Lok Sabha Election Result 2024: भारत में 100 ऐसी सीटें हैं, जहां मुस्लिमों की आबादी 20 फीसदी या इससे अधिक है। 2019 की बात करें, तो इन सीटों पर सभी प्रमुख दलों ने लगभग 136 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन इनमें से केवल 27 सांसद ही जीतकर संसद तक पहुंच पाए थे। लेकिन इस बार समीकरण इसके उलट साबित हुए हैं। कई पार्टियों ने अपने मौजूदा मुस्लिम सांसदों के टिकट काट दिए। दूसरे उम्मीदवारों को मौका दिया गया।
लेकिन इस बार मजबूत विपक्ष के बाद भी सिर्फ 26 मुस्लिम सांसद संसद पहुंचे हैं। 4 जून को घोषित नतीजों में हालांकि बीजेपी को अपने मनमाफिक वोट नहीं मिले। इस बार बीजेपी अकेली सरकार बनाने में नाकाम है। उसके पास जादुई 272 का नंबर नहीं है। बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर सिमट गई है। सरकार बनाने के लिए एनडीए के पास बहुमत तो है। लेकिन अभी सरकार को लेकर स्थिति कुछ भी हो सकती है। इस बार मुस्लिम सांसद कम क्यों चुने गए? देखिए यह खास रिपोर्ट...
यह वीडियो भी देखें:नीतीश कुमार और जयंत चौधरी ‘INDIA’ में होते तो बन जाती सरकार! क्या बोले पवन खेड़ा?