क्या रवीना टंडन ने किया कांग्रेस के लिए प्रचार? वायरल वीडियो का सच आया सामने
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं, इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन का कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंद सेकंड के इस वीडियो में वह किसी चुनावी रैली में नजर आ रही हैं, वह कांग्रेस के सपोर्ट में वोट देने के लिए लोगों से आग्रह करती हुईं सुनी जा सकती हैं।
2012 विधानसभा चुनाव का है वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया गया। लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई का पता लगया गया तो पता चला कि ये वीडियो को काफी पुराना है। जानकारी के अनुसार रवीना टंडन का यह वीडियो 2012 का है। बता दें 2012 में गुजरात में विधानसभा चुनाव थे। इस दौरान ही अभिनेत्री कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार के लिए वडोदरा पहुंची थीं। ये वीडियो उसी रोड शो का है।