पूर्व SDM निशा बांगरे का राजनीति से हुआ मोह भंग; राज्य सरकार से मांग, नौकरी पर वापस लें
MP Former SDM Nisha Bangre: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां राजनीति के लिए SDM के लिए पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे का राजनीति से मोह भंग हो गया है। निशा बांगरे अब फिर से अपनी प्रशासनिक सरकारी नौकरी पर वापस आना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को आवेदन देकर सीएम मोहन यादव से मिलने का समय मांगा है।
इस्तीफा देकर कांग्रेस में हुई थी शामिल
बता दें कि, निशा बांगरे छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात थी। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपने से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हुई। निशा बांगरे कांग्रेस पार्टी से बैतूल जिले की आमला सीट से अपने लिए विधानसभा का टिकट भी मांग रही थीं, लेकिन उनका इस्तीफा नामांकन की तारीख के बाद मंजूर हुआ, जिसके चलते उन्हें कांग्रेस का टिकट नहीं मिला। इसके बाद निशा को लोकसभा चुनाव में भी निराशा ही हाथ लगी। कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने की बजाय पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया। इसके बाद से निशा बांगरे का राजनीति से मोह भंग हो गया और अब वह अपनी सरकारी नौकरी में वापस आना चाहती हैं।