Video: महाराष्ट्र में बागी किसका बिगाड़ेंगे खेल? NDA और MVA में हर नेता टेंशन में
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन के बाद अब नजरें बागियों पर टिक गई हैं। दो बड़े गठबंधन के बीच बागियों की संख्या को लेकर टेंशन है। हरियाणा चुनाव के बाद बागी का रोल हर चुनाव में बढ़ता दिख रहा है।
01:59 PM Oct 30, 2024 IST | Nandlal Sharma
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में टिकट न मिलने के चलते हर सीट पर बागी खड़े हो गए हैं। कहीं पार्टी से नाराज हैं तो कहीं पाला बदलकर दूसरी पार्टी में मिल गए हैं। 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 7900 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावी जंग से पहले उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख चार नवंबर है इसके बाद 20 नवंबर को वोटिंग होगी। बागियों की बात करें तो महायुति गठबंधन ने 80 बागियों की पहचान की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 150 अलग-अलग नेताओं ने अपनी पार्टी या दोनों गठबंधन के खिलाफ नामांकन फाइल किया है। माना जा रहा है कि महा विकास अघाड़ी और महायुति के नेताओं बागियों को मनाने की कोशिश कर सकते हैं। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट -
Advertisement