Maharashtra Chunav 2024 में अबकी बार होगा ‘खेला’? ‘चाणक्य’ की भूमिका में Sharad Pawar
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महाअघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच अब धीरे-धीरे ही सही सुलझ गया है। गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना में काफी दिनों से मतभेद उभरकर सामने आ रहे थे। इस बीच शरद पवार ने बड़ी भूमिका निभाते हुए दोनों दलों के बीच गठबंधन के मुद्दे को सुलझा दिया।
पवार ने जैसे ही मोर्चा संभाला, तो खबरें सामने आई कि महाअघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला हो चुका है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 105, शिवसेना यूबीटी 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आइये जानते हैं क्यों शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का पावर सेंटर कहा जाता है।