Video: Maharashtra में किसका साथ देंगे मुसलमान? क्या बोले राज्य के मुस्लिम?
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। यहां सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच न्यूज 24 की टीम ने महाराष्ट्र के नासिक में पहुंचकर लोगों से उनकी राय पूछी। एक चाय की दुकान पर मिले लोगों ने बताया कि नासिक में काफी घर मुस्लिम समाज के हैं, यहां हिंदू-मुस्लिम सब मिलजुलकर रहते हैं। मुस्लिम समाज विकास को वोट देगा। वहीं, लोगों का ये मानना है कि इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और एनसीपी अजित पवार को ज्यादा सीट मिल सकती हैं।
वर्तमान की एकनाथ शिंदे सरकार के बारे में लोगों ने कहा कि सरकार ने कई अच्छी योजनाएं लागू की हैं। लेकिन फिर भी महंगाई के चलते गरीब लोगों की हालत खराब है। पूछने पर की असली शिवसेना किसकी है? एक बुजुर्ग ने कहा कि असली शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की थी। स्थानीय निवासी संतोष गायकवाड़ ने कहा कि नासिक में एनसीपी शरद पवार का अधिक प्रभाव है। उनकी शिकायत थी कि सभी नेता केवल चुनाव में आते हैं, बीच में कोई नहीं आता। उनका अनुमान था कि सरकार तो बीजेपी की आएगी, लेकिन शिंदे दोबारा सीएम बनेंगे या नहीं ये नहीं पता लेकिन देवेंद्र फणडवीस को महत्वपूर्ण पद पर रहेंगे।