बारामती की बैटल में किसके हाथ लगेगी बाजी, आमने-सामने आए अजित और शरद पवार
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में प्रचार का शोर शुरू हो चुका है। बीजेपी और उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार जमकर प्रचार में जुटे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से बुधवार को राहुल गांधी ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने नागपुर में महाविकास अघाड़ी की रैली को संबोधित करने के बाद मुंबई में गठबंधन का साझा घोषणा पत्र जारी किया और प्रदेश की जनता को 5 गारंटी दीं। इस बीच बारामती में इस बार भी स्पेशल जंग होनी है। प्रदेश में बारामती सबसे हाॅट सीटों में से एक हैं। यहां से अजित पवार के सामने शरद पवार ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी बारामती में पवार परिवार के बीच जंग देखने को मिली थी। यहां से अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा को मैदान में उतारा था, वहीं शरद पवार ने बेटी सुप्रिया श्रीनेत को प्रत्याशी बनाया था। जबकि नतीजे शरद पवार के पक्ष में थे। ऐसे में इस बार अजित पवार हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान में हैं। आइये वीडियो के जरिए समझते हैं बारामती की पूरी कहानी।