Video: 'महाराष्ट्र में MVA को 160 सीटें', Sanjay Raut ने सीएम के नाम पर दिया ये बड़ा बयान
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने ही वाले हैं। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनने जा रही है। एमवीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा और करीब 160 सीटें मिलेंगी। नई सरकार का सीएम कौन बनेगा? मीडिया के ये पूछने पर संजय राउत ने कहा कि इस बारे में कल सुबह 10 बजे बता दूंगा की राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा?
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट हैं, यहां सरकार बनाने का दावा करने के लिए 145 विधायक चाहिए। राज्य में एमवीए और महायुति में सीधी टक्कर है। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में यहां महायुति की सरकार बनने का अनुमान है। शुक्रवार को संजय राउत ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि मुख्यमंत्री बनाने को लेकर एमवीए में कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। ऐसा नही है कि जिसकी सीटें ज्यादा होंगी, उसका ही सीएम बनेगा। सभी एमवीए नेता एक साथ बैठेंगे फिर तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।